Ballia News: 9 वर्षीय बच्ची से ट्यूशन शिक्षक ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
On 11 Mar 2025
Ballia News: 9 वर्षीय बच्ची से ट्यूशन शिक्षक ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र में एक ट्यूशन शिक्षक द्वारा 9 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना के बाद परिजनों ने लोकलाज के डर से तीन दिन तक चुप्पी साधे रखी, लेकिन आखिरकार सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ट्यूशन पढ़ने गई बच्ची बनी दरिंदगी का शिकार
मिली जानकारी के अनुसार, कक्षा चार में पढ़ने वाली बच्ची अपने गांव आई थी और अन्य बच्चों के साथ ट्यूशन पढ़ने गई थी। वहीं, ट्यूटर ने उसके साथ घिनौनी हरकत की।
यह भी पढ़े – Moradabad News: भाजपा पार्षद अजय तोमर ने रिटायर्ड फौजी के बेटे को मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
परिजनों को जब इस घटना का पता चला, तो सामाजिक बदनामी के डर से उन्होंने इसे छिपाए रखा। लेकिन तीन दिन बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया।
आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
फेफना थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।