बलिया के चितबड़ागांव स्थित बाजार में अतिक्रमण रोजाना दो चार हो रही जनता की शिकायत के बाद प्रशासनिक नोटिस मिला लेकिन लोगों का अतिक्रमण न हटाना तब भारी पड़ गया जब मौके पर बुल्डोजर गरजता हुआ दिखाई दिया। अतिक्रमण करने वाले विरोध करते नजर आए लेकिन कार्रवाई जारी रही।
चितबड़ागांव, बलिया नगर के मुख्य बाजार अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग की उत्तरी बाउंड्री से शहीद स्मारक तक बाजार के दोनों तरफ का अतिक्रमण नपं प्रशासन ने शुक्रवार को जेसीबी लगाकर हटाया गया। अतिक्रमण हटाते समय दुकानदारों एवं राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।
अतिक्रमण के चलते बाजार में आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अधिशासी अधिकारी धर्मराज ने बताया कि बाजार के सभी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की नोटिस एक माह पूर्व में दे दी गई थी, इसके बावजूद उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया।
इसके बाद नपं प्रशासन ने अतिक्रमणरोधी कार्रवाई की। नगर पंचायत की टीम के साथ पुलिस प्रशासन भी तैनात रहा। ईओ ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ का अतिक्रमण हटाया जाएगा।
