बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में बलिया में हिंदू समाज ने किया जमकर प्रदर्शन

पूर्व मंत्री ने उठाई तलवार, बांग्लादेश सरकार का विरोध:कहा- हिंदू समाज को कमजोर समझने की भूल ना करें, हम सब एकजुट
पूर्व मंत्री आनंदस्वरूप शुक्ल ने हिंदू एकजूटता का नारा लगाया

बलिया। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में बलिया में हिंदू समाज ने जमकर प्रदर्शन किया। रामलीला मैदान से निकली जनाक्रोश रैली कलेक्ट्रेट तक पहुंची, जहां जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान पूर्व मंत्री नारद राय तलवार लहराते हुए विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते नजर आए। भाजपा के पूर्व मंत्री, विधायक, और पूर्व विधायकों ने भी प्रदर्शन में भाग लिया।

रैली के दौरान पूर्व मंत्री नारद राय तलवार लेकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का विरोध करते दिखे। कहा कि यह अत्याचार हिंदू समाज के लिए असहनीय है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, हिंदू समाज को कमजोर समझने की भूल ना करें, हम सब एकजुट होकर इन अत्याचारों के खिलाफ लड़ेंगे।

ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों, लूट, आगजनी और महिलाओं पर अत्याचार का उल्लेख किया गया। इसमें इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्णदास को जेल भेजने की घटना को भी अन्यायपूर्ण बताया गया। ज्ञापन में भारत सरकार से अपील की गई कि वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे को उठाए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए।

बांग्लादेश की घटनाओं पर देशभर में आक्रोश बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने बांग्लादेश से पलायन कर रहे भारतीयों को पुनर्वास देने की भी बात कही है।

हिंदू रक्षा संघर्ष समिति का नेतृत्व रामलीला मैदान में हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सभा की। इसके बाद जुलूस के रूप में शहर भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए प्रदर्शनकारियों ने न्याय और सुरक्षा की मांग की।

शांति पूर्ण प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जुटे लोग प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोकने और इस्कॉन के सन्यासी को रिहा करने की मांग की। बलिया में जनाक्रोश रैली ने हिंदू समाज की एकजुटता और आक्रोश को स्पष्ट रूप से दर्शाया।

https://www.facebook.com/share/v/18NAWxaMDY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!