फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली; शिंदे, अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली

फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली; शिंदे, अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली – News PTI

मुंबई: पांच दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार शाम एक भव्य समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में, जबकि सहयोगी एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा भाजपा नीत महायुति के हजारों समर्थक शामिल हुए। यह कार्यक्रम 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के करीब दो सप्ताह बाद आजाद मैदान में आयोजित किया गया।

नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित फडणवीस (54) तीसरी बार मुख्यमंत्री बने। राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने फडणवीस और शिंदे तथा पवार को पद की शपथ दिलाई।

भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने इससे पहले कहा था कि मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले शपथ ले लेंगे।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में भाजपा के 132 सीट जीतने के साथ ही फडणवीस मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार बनकर उभरे थे। महायुति के घटक दलों-भाजपा, शिवसेना और राकांपा के पास विधानसभा में कुल मिलाकर 230 सीट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!