Mahakumbh Trains: महाकुंभ की ट्रेनों के लिए नहीं भटकेंगे यात्री, कलर कोड के साथ मिलेंगे स्पेशल टिकट

कुंभ मेला प्रयागराज
Mahakumbh Trains: महाकुंभ की ट्रेनों के लिए नहीं भटकेंगे यात्री, कलर कोड के साथ मिलेंगे स्पेशल टिकट
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले में भारतीय रेलवे कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है. इसी के लिए भारतीय रेलवे ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. पढ़िए पूरी खबर …

Prayagraj Mahakumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ मेले में भारतीय रेलवे कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है. इसी के लिए भारतीय रेलवे ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 3 हजार स्पेशल ट्रेन कुल मिलाकर 13 हजार ट्रेन चलाने का फैसला किया है. रेलवे ने यह कदम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है.

5 हजार करोड़ के कार्य हुए
जानकारी के मुताबिक महाकुंभ के दृष्टिगत 5 हजार करोड़ के कार्य रेलवे की तरफ से कराए गए हैं. इसके साथ ही भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को 5 रेलवे स्टेशनों का स्थलीय निरीक्षण किया. यह पांच स्टेशन झूंसी, फाफामऊ, छिंवकी, प्रयागराज, नैनी और सूबेदारगंज हैं.

टिकट को कलर कोडिंग रखा गया है
केंद्रीय रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया में प्रयाप्त जगह बनाए गए है. ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. इसके साथ ही रेलवे ने पहली बार टिकट को कलर कोडिंग रखा है. होल्डिंग एरिया में जो कलर होगा. उसी कलर के टिकटार्थी वाले यात्रियों को भेजा जाएगा.

48 नए प्लेटफार्म
आपको बता दें कि महाकुंभ को देखते हुए कुल 48 नए प्लेटफार्म बनाए गए हैं. इनके साथ ही 21 नए फुट ओवर ब्रिज बनाए गए हैं. 23 परमानेंट होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. 554 टिकट अरेंजमेंट एरिया बनाया गया है. मोबाइल यूटीयश सुविधा भी टिकट के लिए रहेगी. 21 फ्लाईओवर और अंडर पास महाकुंभ के दृष्टिगत बनाए गए हैं.

गंगा नदी पर नया ब्रिज
वाराणसी और प्रयागराज रूट पर डबलिंग का कार्य हुआ है. गंगा पर 100 साल बाद नया ब्रिज का भी निर्माण किया गया है. झूंसी, फाफामऊ, छिंवकी, प्रयागराज, सूबेदारगंज और नैनी रेलवे स्टेशन पर डबल इंट्री बनाई गई है. इन सबके साथ ही सभी रेलवे स्टेशन पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. प्रयागराज जंक्शन से सभी कंट्रोल रूम की निगरानी के लिए मास्टर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जहां से सभी स्टेशन की लाइव फीड देखी जा सकेगी.

प्राण-प्रतिष्ठा और जगन्नाथ यात्रा के अनुभव पर हो रहा काम
केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ का भव्य आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में सभी एहतियाती कदम रेलवे की तरफ से उठाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान और जगन्नाथ पुरी में यात्रा के दौरान जो रेलवे को अनुभव हुए हैं. उसका समावेश करके महाकुंभ की तैयारियां की गईं हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!