इंटरनेट पर वायरल हुआ भावुक वीडियो, जब बछड़े को घसीटकर ले जाती कार को मां ने गायों के झुंड के साथ घेरा, नजारा देख लोग हैरान रह गए, लोगों ने कार उठाकर बछड़े को बचाया 👉छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से गायों का एक दिल छू लेने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में गायों ने एक कार का पीछा करते हुए उसे ओवर टेक किया। कार को रोकने के बाद गायें उसके इर्द-गिर्द घूमने लगी। नजारा देखकर आसपास के लोग दंग रह गए। जब लोग कार के नीचले हिस्से में एक बछड़े को फंसा देखा तो उन्हें मामला समझते देर नहीं लगी। उन्होंने तुरंत जख्मी बछड़े को कार के निचले हिस्से से बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए ले गए। आप भी देखिए यह वीडियो….