Ballia News- लगा 15 किलोमीटर लंबा जाम लोगों की छूट गई ट्रेन

15 km long jam

नरही। बक्सर-भरौली को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु के बगल में बने नए पुल पर भारी वाहनों के चलते भरौली गोलंबर से गाजीपुर और भरौली-बलिया मार्ग पर एक महीने से भीषण जाम लग रहा है। बृहस्पतिवार की रात को फिर से जाम लगा। शुक्रवार की सुबह 10 बजे जाम खत्म हुआ। 15 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रही।

रविवार की रात में पुल पर दुर्घटना होने के बाद 16 घंटे तक जाम लगा रहा। इसके बाद भी रोज जाम से लोगों को जूझना पड़ रहा है। बक्सर में वाहनों की चेकिंग के चलते भारी वाहन चालक अपने वाहनों को भरौली गोलंबर के आसपास सड़क पर खड़ा कर दे रहे हैं। इससे भरौली गोलंबर से गाजीपुर जिले के कबीरपुर तक जाम लगता है। इस बार भी जाम लगा तो गाजीपुर तक जाम लगा रहा। 10 घंटे तक 15 किलोमीटर दूर तक जाम लगा रहा।
विज्ञापन

इस दौरान बक्सर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों की ट्रेनें छूट गईं। यात्रियों को घंटों जाम में बिताना पड़ा। पांच दिन पहले बक्सर डीएम ने ट्रकों की चेकिंग की थी, जिसमें 16 लाख जुर्माना वसूला गया था। आए दिन बक्सर में डीटीओ की ओर से वाहनों की चेकिंग करने के कारण ट्रक चालक बिहार के इस पार ही वाहन खड़ा कर देते हैं। इससे बक्सर-भरौली को जोड़ने वाले मार्ग पर भारी वाहनों की कतार लगी रहती है। जगह नहीं मिलने से धीरे-धीरे जाम लग जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!