वाराणसी: नए साल को लेकर वाराणसी में आने वाले पर्यटकों को 2024 के अंतिम दिन और 2025 के पहले दिन गंगा नदी में नौकायान का मौका नहीं मिलेगा

वाराणसी: नए साल को लेकर वाराणसी में आने वाले पर्यटकों को 2024 के अंतिम दिन और 2025 के पहले दिन गंगा नदी में नौकायान का मौका नहीं मिलेगा. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शाम 4:00 बजे के बाद गंगा में नाव नहीं चलेंगी. जबकि शाम 7:00 के बाद गंगा आरती पूर्ण होते ही पूरी तरह से नौका का संचालन रोक दिया जाएगा. नए साल पर होने वाले जश्न और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी जल पुलिस ने यह फैसला लिया है.

वाराणसी में नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना होता है. पर्यटक गंगा की गोद में नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी जल पुलिस और नौका संचालन समिति ने यह बड़ा निर्णय लिया है. इस बारे में संचालन समिति के सदस्य शंभू मांझी ने बताया कि पुलिस के साथ हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.

सबसे पहला निर्णय नगर निगम की तरफ से सभी नौकाओं के लाइसेंस को बनाए जाने और पुरानी लाइसेंस व्यवस्था को रिन्यू करने पर बात हुई है. इसके अलावा नए साल पर 31 दिसंबर और 1 जनवरी को दोपहर 4:00 बजे के बाद गंगा पार किसी भी तरह की नाव नहीं जाएगी. इसके अतिरिक्त शाम को 7:00 बजे के बाद गंगा आरती खत्म होते ही गंगा में चलने वाली नौकाओं को पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाएगा.

जल पुलिस थाना प्रभारी गौतम का कहना है कि नए साल के मौके पर जश्न मनाने के लिए लोग वाराणसी आते हैं. गंगा घाटों से लेकर बीजगंगा में जश्न मनाते दिखाई देते हैं, जो रिस्की हो सकता है. इस दौरान सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शाम 7:00 बजे के बाद 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पूर्णतया नौका संचालन पर रोक लगा दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!