बैरिया। साइबर अपराधियों ने महिला को लालच देकर 20,620 रुपये की ठगी कर ली। महिला ने बैरिया थाने में तहरीर दी है। रामपुरदीघार निवासी करीना देवी पत्नी नरेंद्र केसरी बैरिया के रकबा टोला स्थित अपनी बहन रेखा देवी पत्नी मोहन केसरी के घर कुछ दिन से रह रही है। उसके मोबाइल पर साइबर अपराधियों ने फोन करके कहा कि पांच रुपये का नोट दोगी तो पांच लाख रुपये मिलेंगे। उसने लालच में आकर बताया कि पांच रुपये के कुल छह नोट हैं। साइबर अपराधियों ने करीना देवी को 30 लाख रुपये देने की बात कही। दूसरे दिन साइबर अपराधियों ने कहा कि जो गाड़ी आपके यहां पहुंचेगी। उस गाड़ी का रिचार्ज करना पड़ेगा, तब गाड़ी पहुंच पाएगी। साइबर ठगों ने कई बार में 20,620 रुपये गूगल पे से ट्रांसफर करा लिए। अब करीना देवी उक्त मोबाइल पर फोन कर रही हैं तो कहा जा रहा है की 30 लाख रुपये देने के लिए जीएसटी के नाम पर 11,500 रुपये भेजो। फिर 30 लाख रुपये मिलेंगे। करीना देवी को लगा कि मामला ठगी का है। निरीक्षक सुशील कुमार दुबे ने बताया कि संबंधित बैंकों को मामले की जांच के लिए शिकायती पत्र भेजा जा रहा है। पुलिस भी जांच करेगी। इसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।