बलिया में धारदार हथियार से दो युवकों की हत्या,अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन

बलिया में धारदार हथियार से दो युवकों की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क की जाम – MURDER IN BALLIA
शराब की दुकान पर कहासुनी के बाद आरोपियों ने बोला हमला, पुलिस मामले की जांच में जुटी.
बलिया में डबल मर्डर

2 Min Read
बलिया:1 जनवरी जिला के नरही थाना अन्तर्गत कोटवा नारायनपुर गांव में बुधवार देर रात बीयर की दुकान पर दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क पर शवों को रखकर जाम लगा दिया. इससे गाजीपुर भरौली मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, बुधवार को सिकंदरपुर गांव निवासी प्रशांत गुप्ता व गोलू वर्मा कनुवान मार्ग पर स्थित शराब की दुकान पर शराब खरीदने गए थे. वहां, किसी युवक से प्रशांत व गोलू की कहासुनी व मारपीट हो गई. इसके बाद युवक ने धारदार हथियार से वार कर प्रशांत व गोलू पर हमला कर दिया. इसके बाद बक्सर ले जाते समय दोनों की मौत हो गई. इससे आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने दोनों शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन करने लगे. सूचना मिलने पर भारी संख्या मे पुलिस बल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

बलिया पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मामले में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!