दिल्ली-बिहार से लेकर नेपाल और तिब्बत तक भूकंप के झटके, 7.1 रही तीव्रतादिल्ली-बिहार से लेकर नेपाल और तिब्बत तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मंगलवार सुबह लोगों ने झटके महसूस किए. नेपाल में इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई.दिल्ली-बिहार से लेकर नेपाल और तिब्बत तक भूकंप के झटके, 7.1 रही तीव्रतादिल्ली-NCR में भूकंप के झटकेराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बिहार में पटना समेत कई जिलों में भी धरती हिली है.मंगलवार सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर लोगों ने झटके महसूस किए. नेपाल और तिब्बत में भी लोगों ने झटके महसूस किए. इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई. नेपाल के लोबुचे से 84 किलोमीटर उत्तर-उत्तर-पश्चिम में भूकंप आया, जिसकी गहराई 10 किमी थी.नेपाल के काठमांडू, धाडिंग, सिंधुपालचौक, कावरे, मकवानपुर और कई अन्य जिलों में झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. हाल के दिनों में भारत सहित कई देशों में भूकंप की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है.पृथ्वी सात टेक्टोनिक प्लेटों से बनी है. ये प्लेटें लगातार अपनी जगह पर घूमती रहती हैं. हालांकि, कभी-कभी उनके बीच टकराव या घर्षण होता है. यही कारण है कि हमें का अनुभव होता है.
