आज सालगिरह पर सज गई अयोध्या नगरी, सीएम योगी करेंगे रामलला की महाआरती; हुई भव्य तैयारी

सालगिरह पर सज गई अयोध्या नगरी, सीएम योगी करेंगे रामलला की महाआरती; हुई भव्य तैयारी
सालगिरह पर सज गई अयोध्या नगरी, सीएम योगी करेंगे रामलला की महाआरती; हुई भव्य तैयारी
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की आज पहली सालगिरह है। पिछले साल 22 जनवरी को रामलला के प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी। इस बार हिंदू कैलेंडर के अनुसार 11 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ का आयोजन किया जा रहा है।

रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की सालगिरह आज। –
रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की सालगिरह आज।
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की आज पहली सालगिरह है। इस मौके पर अयोध्या में भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। एक तरफ यज्ञ हवन की बेदी तैयार है तो वहीं राम मंदिर को पचास क्विंटल फूलों से सजाया गया है। राम मंदिर परिसर के अलग-अलग हिस्सों में आज दिन भर यज्ञ-हवन और पूजन होने वाला है। इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए 2 हजार संत अयोध्या पहुंच रहे हैं। आज सुबह 10 बजे रामलला के अभिषेक और पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। वहीं 11 बजे सीएम योगी कार्यक्रम में पहुंचेंगे। वहीं 12 बजकर 20 मिनट पर रामलला की महाआरती होगी, जिसमें सीएम योगी शामिल होंगे। आज के कार्यक्रम में 110 वीआईपी गेस्ट अयोध्या पहुंच रहे हैं, जिसको लेकर सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई है।

हिंदू कैलेंडर के मुताबिक आज प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ
प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या एक बार फिर चमक दमक रही है। प्राण प्रतिष्ठा की पहली सालगिरह पर अयोध्या फिर से सज-धज कर तैयार है। पिछले साल 22 जनवरी को कूर्म द्वादशी के दिन रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजे थे, लेकिन इस बार कूर्म द्वादशी आज यानी 11 जनवरी को है, इसलिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने हिंदू कैलेंडर के मुताबिक आज रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने का फैसला लिया है। आज से तीन दिनों तक पूरे अयोध्या में बड़े उत्सव की तैयारी की जा रही है। आज पहले दिन कूर्म द्वादशी के मौके पर रामलला की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। पिछले साल प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी ने रामलला की आरती की थी, लेकिन आज अभिषेक के बाद सीएम योगी प्रभु रामलला के प्रतिमा की आरती करेंगे।

सीएम योगी करेंगे महाआरती
आज रामलला को पीतांबर वस्त्र पहनाया जाएगा, जिनकी बुनाई और कढ़ाई सोने और चांदी के तारों से की गई है। समारोह का शुभारंभ रामलला के अभिषेक से होगा। सुबह 10 बजे से रामलला की प्रतिमा के पूजन और अभिषेक का सिलसिला शुरू होगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जिस विधि-विधान से रामलला की प्रतिमा का अभिषेक किया गया था, उसी तर्ज पर आज भी रामलला की प्रतिमा का अभिषेक और पूजन होना है। दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रामलला की प्रतिमा की महाआरती होगी। इसके लिए राम मंदिर को 50 क्किंटल से अधिक फूलों सजाया गया है। आज सीएम योगी सुबह 11 बजे 2000 साधु-संतों और अन्य अतिथियों के साथ मंदिर परिसर के आयोजन में शामिल होंगे।

5000 लोगों की मेजबानी करेगा अंगद टीला
रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के सालगिरह को लेकर पूरी अवधपुरी में उत्सव का माहौल है। रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के विशेष उत्सव में करीब 110 वीआईपी भी शामिल होने वाले हैं। वहीं अंगद टीला स्थल पर भी एक जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है, जिसमें 5,000 लोगों की मेजबानी की जा सकती है। आज आम लोगों को भव्य कार्यक्रमों को देखने का अवसर मिलेगा, जिसमें मंडप और यज्ञशाला में प्रतिदिन आयोजित होने वाले अनुष्ठान और राम कथा प्रवचन शामिल हैं। इससे पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अंगद का टीला का हाल जाना। ट्रस्ट के मुताबिक जो लोग पिछले साल अभिषेक समारोह में शामिल नहीं हो सके थे उन्हें अंगद टीला में तीन दिनों के कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका मिलेगा। प्रशासन ने भी इस भव्य आयोजन को लेकर कमर कस ली है। अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

दिन भर आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम
अयोध्या में आज रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर जो कार्यक्रम होंगे उनमें सबसे पहले सुबह 8 बजे से 11 बजे और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक अग्निहोत्र और श्रीराम मंत्र जाप होगा। इसके बाद मंदिर के भूतल पर राग सेवा दोपहर बाद 3 से 5 बजे के बीच होगी। वहीं बधाई गान शाम में 6 से 9 बजे तक होगा। तीसरा कार्यक्रम यात्री सुविधा केंद्र के प्रथम तल पर होना है, जिसमें संगीतमय मानस पाठ किया जाएगा। इसके अलावा अंगद टीला पर राम कथा, मानस प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसके बाद प्रसाद वितरण भी होगा। खास बात ये है कि अंगद टीला के आयोजन में सम्पूर्ण समाज आमंत्रित हैं।

Glimpses of Pran Pratishtha ceremony of Shree Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya, Uttar Pradesh on January 22, 2024. PM presents on the occasion.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!