बलिया : मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान तथा वर्तमान में हो रही ठंड एवं गलन के दृष्टिगत कक्षा एक से आठ तक के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त समस्त बोर्डों के विद्यालयों में 15 से 16 जनवरी तक शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। यह जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने दी है। कहा है कि समस्त परिषदीय शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक व अन्य कार्मिक विद्यालय पर समय से उपस्थित होकर डीबीटी एवं यू-डायस अपार से संबंधित कार्य करेंगे।
