बलिया: फेसबुक पर महाकुम्भ मेले के सम्बन्ध में भ्रामक पोस्ट करना एक युवक को पड़ा भारी ,मुकदमा दर्ज बलिया : फेसबुक पर महाकुम्भ मेले के सम्बन्ध में भ्रामक पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया है। प्लेटफार्म के माध्यम से सूचना मिलते ही पुलिस ने न सिर्फ तत्काल संज्ञान लिया, बल्कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
सिकन्दरपुर क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्र ने बताया कि महाकुम्भ मेले से सम्बंधित एक भ्रामक पोस्ट पकड़ी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा किया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में लेकर की गयी पोस्ट के बारे में पूछताछ की। उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी