यूपी मिल्कीपुर उपचुनाव; सपा ने रण में उतारे अखिलेश यादव समेत 40 दिग्गज, जेल में बंद आजम भी करेंगे प्रचार

मिल्कीपुर उपचुनाव; सपा ने रण में उतारे अखिलेश यादव समेत 40 दिग्गज, जेल में बंद आजम भी करेंगे प्रचार – MILKIPUR BY ELECTION
समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जानिए कौन-कौन नेता करेंगे प्रचार
मिल्कीपुर उपचुनाव.

अयोध्या: मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर भाजपा और सपा पूरे दमखम के साथ प्रचार कर रहे है. भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 6 मंत्रियों ने मोर्चा संभाला है.

मंत्री गांव-गांव में संपर्क कर मतदाताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी भी इस सीट को गवाना नहीं चाह रही है. इसके लिए सपा के 40 दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है, जो मतदाताओं के घर-घर पहुंचेंगे.

स्टार प्रचारकों की सूची जारीः समाजवादी पार्टी के द्वारा जारी किए गए 40 दिग्गजों में सबसे पहला नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का है. इसके साथ ही जेल में बंद मोहम्मद आजम खान सहित कई धुरंधर के नामों को भी शामिल किया गया है. किरणमय नंदा, प्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, बाबूसिंह कुशवाहा, आरके चौधरी, दरोगा प्रसाद सरोज, रामआसरे विश्कर्मा, माताप्रसाद पांडेय, लालजी वर्मा, ओमप्रकाश सिंह, दुर्गाप्रसाद यादव, त्रिभवन यादव, अवधेशप्रसाद, रामअचल राजभर, श्यामलाल पाल, राजेश कुशवाहा, राजेंद्रकुमार, संजय सविता विद्यार्थी, गौरव रावत, जी किशन साहू, जयशंकर पांडेय, महेंद्र चौहान, मिठाईलाल भारती, राजपाल कश्यप, शकील अहमद नदवी, रामकरन निर्मल, अरविंद सिंह गोप, शैलेंद्र यादव ललई, कैलाश चौरसिया, पवन पांडेय, आनंदसेन, अब्बासअली जैदी, इंद्रजीत कोरी, लीलावती कुशवाहा व फिरोज खां गब्बर को सपा ने स्टार प्रचारक बनाया है.
जनता ने हाथ में ले लिया है चुनावः अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद का कहना है कि यह चुनाव अब अखिलेश, इंडिया गठबंधन, समाजवादी पार्टी का नहीं हैं. ये चुनाव जनता ने अपने हाथ में ले लिया है. जनता ने जब अपने हाथ में ले लिया है तो किसी का कुछ चल नहीं सकता है. एक बयार चल गई है और जनता अपने आप चुनाव लड़ रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष इस चुनाव को स्वयं अपने हाथ में लिए है, रोज इसकी समीक्षा करते हैं. अब स्टार प्रचारक भी आ रहे हैं. अखिलेश यादव मिल्कीपुर आएंगे. उन्होंने कहा कि डिंपल, शिवपाल, माता प्रसाद पांडेय नेता विरोधी दल, वरिष्ठ नेता किरणमय नंदा, धर्मेंद्र आयेंगे. उन्होंने कहा कि यह देखेंगे सरकार ज्यादती न कर पाए. स्वच्छंद, निष्पक्ष मतदान हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!