बलिया पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

हल्दी, बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उप निरीक्षक एसटीएफ फैजुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष हल्दी मिथिलेश कुमार व क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक विनय कुमार राय की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।

सोमवार को तड़के मुखबिर खास की सूचना पर हल्दी सहतवार मार्ग स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान आफ्टर डार्क ब्रांड 150 पेटी (7200 बोतल) तथा 8 पीएम ब्रांड की 151 पेटी (प्रत्येक पेटी में 48 पिस टैट्रा पैक) शराब के साथ राजेंद्र कुमार पासवान उर्फ राजेश पुत्र सीताराम पासवान (निवासी कछुआ, बसरिकापुर, थाना दुबहर), राकेश कुमार सिंह पुत्र शत्रुघ्न सिंह (निवासी : गोहिया छपरा थाना बैरिया) तथा अभिषेक ठाकुर पुत्र अशोक ठाकुर (निवासी : बेलहरी थाना हल्दी) को गिरफ्तार कर दुकान में टीम ने ताला लगा दिया।

पुलिस ने धारा 318 (2), 319 (2), 62 (2) क बीएनएस एवं 60/63 आबकारी अधिनियम उत्तर प्रदेश के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को चालान न्यायालय भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य आरक्षी शैलेश कुमार उपाध्याय, सुनील मिश्रा, आरक्षी श्रीकृष्ण गिरी, कमांडो धीरज भदौरिया व चालक एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ, मुख्य आरक्षी रितेश सिंह, चालक शिव शंकर यादव, आरक्षी अभय सिंह, शिव पूजन, विवेक व्यास, अतुल सिंह व बबलू कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!