यूपी में बड़ा साइबर फ्रॉड; ऑनलाइन गेम और सट्टा से ठगे 70 करोड़, मऊ में गिरोह के 30 आरोपी गिरफ्तार – CYBER FRAUD
इंटर स्टेट सट्टेबाजों को पुलिस ने दबोचा, ऑनलाइन गेम का लालच देकर करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप
मऊ में 30 साइबर फ्रॉड गिरफ्तार.
मऊ में 30 साइबर फ्रॉड गिरफ्तार.
मऊः ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी का लालच देकर 70 करोड़ की ठगी मामले में पुलिस ने 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार की शाम को साइबर फ्रॉड करने वाले संगठित गिरोह को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ धर दबोचा है. इनके पास से बरामद रजिस्टर से प्रतिदिन 10 से 20 लाख रुपये के ट्रांजैक्शन का पता चला जो लगभग 70 करोड़ था.
पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि साइबर थाना और कोतवाली थाना के संयुक्त ऑपरेशन में राष्ट्रीय स्तर के ऑनलाइन गेम और सट्टेबाजी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह बिना रजिस्ट्रेशन वाले वेबसाइट और ऐप को खुलवाकर सामान्य लोगों से सट्टेबाजी करवाते थे. इससे जो पैसा आता वह गरीब लोगों के फर्जी आईडी से अकाउंट खुलवाकर उसमें ट्रांसफर कर देते थे. गिरोह ये काम पिछले 3 साल से कर रहा था.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी शातिर किस्म के साइबर अपराधी हैं. ये लोग गरीब और बेरोजगार व्यक्तियों की आईडी से सिम लेते थे और फिर बैंक में खाता खोलकर एटीएम व यूपीआई के माध्यम से ट्रांजेक्शन करते थे. गिरोह के सभी सदस्य रेडी बुक एवं बीन बज नामक फर्जी इंटरनेशनल वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन गैंबलिंग खिलवाते थे और करोड़ों रुपए का सट्टा लगवाते थे. पुलिस ने इनके पास से 10 लैपटॉप ,129 सिम कार्ड, 10 आधार कार्ड, दो टैबलेट, दो QR कोड स्कैनर,7 पैन कार्ड, 117 मोबाइल फोन, 12 रजिस्टर, पांच DL ,161 एटीएम, तीन राउटर, 125 बैंक खाता पासबुक, तीन राउटर चार्जर, 38 बैंक चेक बुक और 13 मोबाइल चार्जर बरामद किए हैं. गिरफ्तार 30 आरोपियों में ज्यादातर बिहार के हैं.