बलिया -अस्थमा: औसतन 50 से 60 मरीज प्रतिदिन आ रहे
बलिया। पारा लुढ़कने के साथ ही अस्थमा के रोगियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों में प्रतिदिन औसतन 50 से 60 ऐसे होते हैं जो अस्थमा से पीड़ित रहते हैं। बृहस्पतिवार को अस्पताल में 1220 मरीज उपचार कराने आए। इनमें से सांस की रोगियों की संख्या लगभग 50 रही।
जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. पंकज कुमार झा ने बताया कि सर्दी के मौसम में इस तरह के मरीजों परेशानी होती है।इसकी वजह यह होती है कि सर्दी के कारण सांस की नली में सिकुड़न आ जाती है। अधिक समस्या उन लोगों को ज्यादा होती है जो पहले से सांस व अस्थमा से पीड़ित होते हैं।
इसके अलावा ठंड के कारण फेफड़ों में संक्रमण होने के कारण भी सांस लेने में दिक्कत हो जाती है। उन्होंने बताया कि लोगों को ठंड से बचाव करना चाहिए। सांस के मरीज जो पहले से दवा ले रहे हैं, उन्हें नियमित रूप से लेते रहें। सुबह-शाम घर के अंदर ही रहे और हल्का व्यायाम करते रहें। बताया कि सांस के रोगियों के साथ ही बच्चों को भी सर्द से बचना चाहिए।