महाकुंभ पहुंचे अखिलेश यादव ने संगम में किया स्नान, बोले- मैंने लगाई 11 डुबकी

महाकुंभ पहुंचे अखिलेश यादव ने संगम में किया स्नान, बोले- मैंने लगाई 11 डुबकी – AKHILESH TOOK BATH IN MAHA KUMBH
प्रयागराज पहुंचकर अखिलेश यादव ने महाकुंभ में किया स्नान

महाकुंभ में स्नान करते अखिलेश यादव
प्रयागराज: सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुंभ में स्नान किया है. अखिलेश यादव ने संगम में आस्थी की डुबकी लगाई है. अखिलेश रविवार को ही प्रयागराज पहुंचे हैं और वो सीधे महाकुंभ आए हैं और संगम में डूबकी लगाई है.

संगम में स्नान करने के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि, गणतंत्र दिवस के दिन, इस शुभ अवसर पर संगम पर जो परंपरा है उसमें मुझे आज 11 डुबकी लगाने का मौका मिला. आज के दिन यही संकल्प लेते हैं कि सौहार्द रहे, सद्भावना रहे और सहनशीलता के साथ सब लोग आगे बढ़ते रहे.

वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, जिस समय समाजवादी सरकार थी उस समय भी कुंभ करने का मौका मिला था. यही इस कुंभ की खूबसूरती है कि जो तीनों नदियों का कन्वर्जेंस है वह हमेशा अलग होता है.

बीजेपी की ओर से महाकुंभ को दिव्य और भव्य बताने पर सपा सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी वालों के लिए तो यही कहना है कि कुंभ में आएं तो सहनशीलता के साथ स्नान करें. यहां पुण्य और दान के लिए आते हैं लोग, वॉटर स्पोर्ट के लिए नहीं आते हैं.

कुंभ के आयोजन का मौका हमें और नेताजी मुलायम सिंह जी को मिला. कम संसाधन में हमने अच्छी व्यवस्था की थी. 7 हजार करोड़ खर्च करने के बाद भी व्यवस्था ठीक नहीं हैं. लोगों को परेशानी हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!