Ballia News: महाकुंभ में भगदड़ से बलिया की मां-बेटी समेत 4 की मौत, गांव में मातम

Ballia News: महाकुंभ में भगदड़ से बलिया की मां-बेटी समेत 4 की मौत, गांव में मातम
On 29 Jan 2025
Prayagraj Stampede: महाकुंभ में भगदड़ से बलिया की मां-बेटी समेत 4 की मौत, गांव में मातम
प्रयागराज। महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान बुधवार देर रात भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस हादसे में कई श्रद्धालु हताहत हुए, जबकि बलिया जिले के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं और एक 12 वर्षीय बच्ची शामिल हैं।

बलिया के चचया गांव की दो महिलाओं की मौत

जानकारी के अनुसार, नगरा थाना क्षेत्र के चचया गांव की दो महिलाएं इस हादसे का शिकार हो गईं। मृतकों की पहचान रिंकी सिंह (35) पत्नी छट्ठू सिंह और मीरा देवी (50) पत्नी बलजीत सिंह के रूप में हुई है। दोनों पड़ोसी थीं और एक साथ महाकुंभ स्नान के लिए गई थीं। बुधवार तड़के करीब 3 बजे परिजनों को हादसे की सूचना मिली, जिससे पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं आसपास के लोग उन्हें ढांढस बंधाने में लगे हैं।
यह भी पढ़े – Prayagraj News: मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं पर होगी पुष्प वर्षा, 25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों का होगा इस्तेमाल
नसीराबाद की मां-बेटी की भी जान गई
नसीराबाद के एक ही परिवार के दो सदस्यों की भी भगदड़ में मौत हो गई। मृतकों में 35 वर्षीय रीना देवी और उनकी 12 वर्षीय बेटी रोशनी पटेल शामिल हैं। मां-बेटी की मौत की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जैसे ही यह जानकारी मिली, परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

महाकुंभ में हालात सामान्य करने की कोशिश जारी
घटना के बाद प्रशासन हालात को नियंत्रण में लाने के प्रयास कर रहा है। पुलिस और मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने की अपील की है। भगदड़ के कारणों की जांच की जा रही है, जबकि घायलों को अस्पतालों में भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!