Ballia News: स्कूल के लिए निकली तीन छात्राएं पहुंच गई थीं लखनऊ, पुलिस ने इस तरह किया बरामद
On 29 Jan 2025
Ballia News: स्कूल के लिए निकली तीन छात्राएं पहुंच गई थीं लखनऊ, पुलिस ने इस तरह किया बरामद
बलिया: बांसडीह कोतवाली क्षेत्र से 25 जनवरी 2025 को लापता हुई तीनों छात्राएं सुरक्षित अपने घर पहुंच गई हैं। पुलिस जांच में पाया गया कि इन बच्चियों के साथ कोई अपराध नहीं हुआ। मेडिकल परीक्षण और बीएनएसएस की धारा 180 व 183 के तहत दिए गए बयान के बाद, पुलिस ने तीनों बच्चियों को बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष प्रस्तुत कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
कैसे हुई तीनों छात्राओं की गुमशुदगी
पुलिस के अनुसार, 25 जनवरी को एक पीड़ित परिजन ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नातिन और पड़ोस की दो अन्य लड़कियां सुबह 10 बजे स्कूल के लिए निकलीं, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटीं। ये तीनों छात्राएं पूर्व माध्यमिक विद्यालय, केवरा में पढ़ती थीं।
पुलिस ने ऐसे किया बरामद
लड़कियों के गायब होने की रिपोर्ट धारा 137(2) बीएनएस के तहत दर्ज की गई और उनकी तलाश के लिए पुलिस टीमों को सक्रिय किया गया।
तकनीकी मदद से लखनऊ में मिली छात्राएं
इलेक्ट्रॉनिक निगरानी, सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप की मदद से पुलिस ने तीनों छात्राओं को लखनऊ में ट्रेस किया और वहां से बरामद कर लिया।
छात्राओं ने बताई गायब होने की असली वजह
पूछताछ में एक छात्रा ने बताया कि उसकी मां ने उसे डांट दिया था, जिससे नाराज होकर उसने अपने साथ दो और सहेलियों को मौसी के घर जाने की बात कहकर अपने साथ ले लिया। तीनों बलिया रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर लखनऊ पहुंच गई थीं।
परिजनों को सौंपने से पहले पूरी हुई कानूनी प्रक्रिया
पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तीनों बच्चियों को बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस टीम को सफलता
लड़कियों की बरामदगी में पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसमें शामिल थे:
प्रभारी निरीक्षक: संजय सिंह
उपनिरीक्षक: आदित्य कुमार
महिला उपनिरीक्षक: सोनम राव
आरक्षी: संजीत यादव
महिला आरक्षी: प्रीति सिंह
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से तीनों छात्राओं को सुरक्षित घर वापस लाया जा सका, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली।