बलिया : जितेंद्र चतुर्वेदी प्रदेश संगठन मंत्री राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल ने बजट का किया स्वागत, कहा मध्यम वर्गीय परिवार के लिए अत्यंत उपयोगी पर व्यापारियों को जीएसटी में राहत की थी उम्मीद
बलिया: फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र चतुर्वेदी ने वर्ष 2025 के केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे व्यापारियों और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया. उन्होंने बजट को संतुलित और विकासोन्मुखी बताते हुए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया.
जितेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि व्यापारियों के लिए 12 लाख तक की आयकर छूट दिए जाने से व्यापार जगत में खुशी की लहर है. यह फैसला छोटे और मध्यम स्तर के व्यापारियों को बड़ी राहत प्रदान करेगा और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह बजट आर्थिक सुधारों को गति देने वाला है और इससे मध्यम वर्गीय परिवारों को भी लाभ मिलेगा.
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बजट के प्रभावी क्रियान्वयन से देश में व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में नए अवसर सृजित होंगे और आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी. सोनी ने सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में लिए गए इस फैसले का स्वागत किया और इसे एक सकारात्मक पहल बताया. वही जीएसटी में कई बार सुधार होने के बावजूद अभी भी जीएसटी में कई विसंगतियां बनी हुई है सरकार को जीएसटी की विसंगतियों को दूर करने के विषय में भी सोचना चाहिए जिससे व्यापारियों को राहत मिले जीएसटी को लेकर व्यापारी परेशानी मुक्त होकर व्यापार करें ऐसे में एकल बिंदु जीएसटी पर सरकार को विचार करना चाहिए ऐसा सरकार से निवेदन किया और आगे के बजट में उम्मीद किया/