महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान; 1.98 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके डुबकी, रामभद्राचार्य बोले- आज का दिन बेहद खास – MAHA KUMBH MELA 2025
महाकुंभ मेले का आज 22वां दिन है.
महाकुंभ मेले का आज 22वां दिनृ
प्रयागराज : महाकुंभ में आज बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्नान चल रहा है. अखाड़ों ने तड़के से ही शाही अंदाज में स्नान शुरू कर दिया है. संगम के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ है. अमृत स्नान के लिए अखाड़े अपने शिविर से निकलकर संगम की तरफ शाही अंदाज में पहुंचे. साधु-संन्यासियों ने हाथों में तलवार-भाला लेकर कलाबाजी भी दिखाई. पंचायती निरंजनी अखाड़े के संतों ने सबसे पहले डुबकी लगाई. इसके बाद जूना अखाड़े और किन्नर अखाड़े से जुड़े साधु-संतों ने स्नान किया. फिर आह्वान अखाड़ा पहुंचा. कुल 13 अखाड़े एक के बाद अमृत स्नान कर रहे हैं. वहीं मौनी अमावस्या की भगदड़ के बाद क्राउड मैनेजमेंट पर पूरा जोर दिया जा रहा है. हेलिकॉप्टर के जरिए भीड़ की निगरानी की जा रही है. इसके अलावा 2 हजार से अधिक सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. 90 से अधिक IPS अफसरों को भी भीड़ नियंत्रण में लगाया है. महाकुंभ मेले का आज 22वां दिन है. दोपहर 2 बजे तक 1.98 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं. वहीं 13 जनवरी से 2 फरवरी तक कुल 34.97 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. आज कुल 3 करोड़ लोगों के डुबकी लगाने का अनुमान है.