Ballia News : देश के सर्वोच्च सदन राज्यसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं बलिया की माटी के लाल चंद्रशेखर पर की गई अभद्र टिप्पणी से बलिया में जबरदस्त आक्रोश है। यहां प्रदर्शन करते हुए आक्रोशित लोगों ने खड़गे के पुतला को न सिर्फ जूता चप्पल की माला पहना कर जुलूस निकाला, बल्कि भारी भीड के बीच टीडी कॉलेज चौराहे पर पुतला दहन विरोध जताया।
वक्ताओं ने कहा कि चंद्रशेखर जी बलिया की बागी धरती के लाल थे, जो अपनी योग्यता और संघर्षों के बल पर देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित किये। देश की लोकसभा ने उनका सर्वोच्च सांसद के सम्मान से सम्मानित किया। पक्ष हो या विपक्ष ? सदन में किसी बात पर चंद्रशेखर बोलते थे तो बिल्कुल शांत होकर उनकी बात को सुनता था। ऐसे महान व्यक्तित्व के बारे में अशोभनीय एवं अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करके मल्लिकार्जुन खड़गे ने असभ्य अपराध किया है, जिसके लिए उन्हें देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।