नेशनल डेस्क : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा ने भारी बहुमत का आंकड़ा पर कर लिया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया हार गए हैं। केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हार का सामना करना पड़ा है, बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 3,182 वोटों से हराया है। मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से हार मिली है। दूसरी ओर, कालकाजी सीट से AAP की आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को हराकर पार्टी की लाज बचा ली है।
इससे पहले के अपडेट के अनुसार, पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार बीजेपी की बढ़त साफ दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे भाजपा मुख्यालय पहुंचने की संभावना है, क्योंकि पार्टी दिल्ली चुनाव में आरामदायक जीत की ओर बढ़ रही है।
AAP के 5 बड़े चेहरे हारे
अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हारे
मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से हार गए
ग्रेटर कैलाश सीट से सौरभ भारद्वाज हारे
राजेंद्र नगर सीट से दुर्गेश पाठक हारे
शकूर बस्ती सीट से सतेंद्र जैन हारे
सोमनाथ भारती मालवीय नगर सीट से हारे
दिल्ली के दिल में मोदी : अमित शाह
दिल्ली में बीजेपी की जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “दिल्ली के दिल में मोदी हैं। दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को ध्वस्त कर दिया है और दिल्ली को ‘आप-दा’ मुक्त करने का काम किया है। दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सिखाया है, जो देशभर में झूठे वादे करने वालों के लिए एक उदाहरण बनेगा। यह दिल्ली में विकास और विश्वास के नए युग की शुरुआत है।
PunjabKesari
शाह ने कहा, ‘दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हो चुका है, यह अहंकार और अराजकता की हार है। यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है।’ इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी अपने सभी वादे पूरे करके दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है।
रूझान
BJP – 48
AAP – 22
CON – 00
OTH – 00