महाकुंभ 27वां दिन; अब तक 1.22 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, राजकुमार राव ने पत्नी के साथ महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण का लिया आशीर्वाद – MAHA KUMBH MELA 2025
महाकुंभ का आज 27वां दिन है.
प्रयागराज : संगमनगरी में 13 जनवरी से भव्य और दिव्य महाकुंभ मेले का आयोजन चल रहा है. आज मेले का 27वां दिन है. अब तक 40.68 करोड़ श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं. आज शनिवार और फिर अगले दिन रविवार होने के कारण मेले में काफी भीड़ जुटने का अनुमान है. इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. आज राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा भी प्रयागराज में हैं. वह संगम नगरी पहुंच चुके हैं. उनके साथ उनका पूरा मंत्रिमंडल भी है. सभी ने गंगा में डुबकी लगाई. वहीं एमपी के सीएम मोहन यादव भी आज प्रयागराज दौरे पर हैं. शनिवार को अब तक 10 लाख कल्पवासियों के साथ कुल 1.22 करोड़ स्नान कर चुके हैं.