UP Weather Today: यूपी में गर्मी की दस्तक! 30KM की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

UP Weather Today: यूपी में गर्मी की दस्तक! 30KM की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
Uttar Pradesh Weather Update 3 March 2025: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. यहां मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है. जहां दिन में धूप तो रात में हल्की ठंड पड़ सकती है. मौसम विभाग ने दो दिन बाद प्रदेश के दोनों हिस्सों में तेज हवा चलने की संभावना है. जानिए मौसम का हाल

UP Weather Forecast IMD Alert: यूपी में गर्मी ने दस्तक दे दी है. अब धीरे-धीरे गर्मी पड़ने लगी है. जिसकी वजह से दिन में धूप तो रात में हल्की ठंड पड़ने वाली है. यहां दिन में लोगों ने गर्म कपड़ा पहनना छोड़ दिया है. हालांकि, रात में मौसम अचानक बदल जाने से हल्की ठंड हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, एक हफ्ते के दौरान प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं है. हालांकि, दो दिन बाद प्रदेश में तेज हवाएं चल सकती है. सूबे में 5 और 6 मार्च के बीच 20 से 30KM प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.

कैसा रहेगा यूपी में मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को यूपी के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में है. ऐसे में लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, झांसी, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज और मथुरा में मौसम साफ रहेगा. यूपी में 3 और 4 मार्च को किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं है. इस दौरान मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है. 5 मार्च को भी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान दोनों ही हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने वाला है. इतना ही नहीं 6 मार्च को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने के साथ ही दोनों ही हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. वहीं 7 और 8 मार्च को भी प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है.

कैसा रहा न्यूनतम और अधिकतम तापमान?
अब अगर प्रदेश में तापमान की बात करे तो न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढ़ गया है. बुलंदशहर और नजीबाबाद में सबसे कम 11℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. बांदा में 11.1℃, बरेली में 12.5℃, अयोध्या में 13℃, मेरठ में 14℃ और मुरादाबाद में 14.5℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. लखनऊ में 16℃ न्यूनतम और 30.8℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, मुजफ्फरनगर में सबसे कम 24.4℃ अधिकतम तापमान रहा. इसके अलावा बुलंदशहर में 25℃, मेरठ में 26℃, हमीरपुर में 31.2℃, बस्ती में 31℃, गाजीपुर में 31.5℃, बहराइच में 31.6℃, चुर्क में 31.8℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!