पहाड़ों पर पड़ने लगी है बर्फ, यूपी में कबसे शुरू होगा शीतलहर का दौर? जानिए

UP Weather Update: उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में सर्दी का प्रकोप बढ़ने लगा है. बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों पर भी दिखाई देने लगा है. उत्तर प्रदेश (UP) में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में जल्द ही शीतलहर का दौर शुरू होने वाला है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है. बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी ठंडी हवाएं चलने लगी हैं। इन हवाओं की वजह से उत्तर प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है.
: यूपी में कब शुरू होगी शीतलहर?
मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह से यूपी में शीतलहर का असर देखने को मिलेगा. खासतौर पर पश्चिमी यूपी और मध्य यूपी के जिलों में न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, पूर्वी यूपी में भी ठंड का असर तेज होगा. सुबह और रात के समय कोहरा छाने के आसार हैं.

सावधानियां और तैयारी
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए उचित व्यवस्था करने की सलाह दी है. बुजुर्गों और बच्चों को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। गर्म कपड़े पहनें और ठंडे पानी के संपर्क में आने से बचें.

यह भी पढ़ें…
: मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में अगले कुछ दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. ठंडी हवाओं और कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!