यूपी में शिक्षकों को नए साल का तोहफा मिला यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों के तबादले को शासन से हरी झंडी मिल गई

UP Primary School Teachers Transfer: यूपी में शिक्षकों को नए साल का तोहफा मिल गया है. यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों के तबादले को शासन से हरी झंडी मिल गई है. शासन के आदेश के बाद अब शिक्षकों का ट्रांसफर हो सकेगा. लंबे समय से शिक्षक जिले के अंदर परस्‍पर तबादले की मांग कर रहे थे. इच्‍छुक शिक्षक तबादले को लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

शासन ने दिखाई हरी झंडी
शासन स्‍तर से उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के तबादले का आदेश जारी कर दिया गया है. शिक्षक जिले के अंदर परस्पर तबादले की लंबे समय से मांग कर रहे थे. इसी आधार पर बेसिक शिक्षा परिषद जल्द ही विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा. तबादले के लिए शैक्षिक सत्र के दौरान निर्धारित तिथियों के बीच ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा. शासन की ओर से स्‍पष्‍ट किया गया है कि सत्र के दौरान किसी भी दशा में तबादला नहीं किया जाएगा. 

प्राथमिक विद्यालयों के लिए क्‍या नियम? 
प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के लिए विषयवार वर्गीकरण नहीं किया जाता है. इसलिए अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को भाषा विषय की बाध्‍यता नहीं रहेगी. वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विषयवार वर्गीकरण होता है. इसलिए यहां विषयवार शिक्षकों की तैनाती की जाती है. उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए समान पद एवं समान विषय होने के स्थिति में ही तबादले किए जा सकेंगे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!