बलिया : गड़हांचल के बघौना में प्रख्यात संत गंगापुत्र श्रीलक्ष्मीनारायण त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ 28 दिसम्बर से होगा। जिसका समापन तीन जनवरी को होगा। समापन पर भंडारे का भी अयोजन किया जाएगा। त्रिदंडी स्वामी द्वारा 28 दिसम्बर से तीन जनवरी तक प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे आरती कराई जाएगी। जबकि वह अपरान्ह तीन बजे से सायं छह बजे तक कथा करेंगे। त्रिदंडी स्वामी का बघौना में आगमन 27 दिसम्बर को होगा। जिसके लिए ग्रामीण तैयारी में जुट गए हैं।