मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूर्व मंत्री ने स्वयं द्वारा संपादित पुस्तक “विधान मंडल में योगी जी” और “Rise of Aditya TheYogi” भेंट किया

लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने स्वयं द्वारा संपादित पुस्तक “विधान मंडल में योगी जी”को किया शिष्टाचार भेंट

बलिया। भारतवर्ष के सर्वाधिक लोकप्रिय, कर्मठ, तेजस्वी , कर्मयोगी माननीय मुख्यमंत्री गोरक्ष पीठाधीश्वर पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज से उनके शासकीय आवास ५ कालिदास मार्ग में शिष्टाचार भेंटकर स्वयं द्वारा सम्पादित पुस्तक “विधान मण्डल में योगी जी” ( श्री योगी जी द्वारा २०१७ से २०२२ तक विधान सभा व विधान परिषद में दिए गए भाषणों व वक्तव्यों का सम्पूर्ण संकलन) एवं अंग्रेजी में लिखित दूसरी पुस्तक Rise of Aditya The Yogi (जिसमें श्री योगी जी के गाँव से गोरखपुर तक की अद्भुत यात्रा का वर्णन है ) श्री योगी जी को पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने रविवार को भेंट किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!