Ballia News: बेसिक शिक्षा को मिली 2025 की पहली बड़ी उपलब्धि, BSA ने साझा की खुशी
On 08 Jan 2025
Ballia News: बेसिक शिक्षा को मिली 2025 की पहली बड़ी उपलब्धि, BSA ने साझा की खुशी
बलिया। निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार (आरटीई) अधिनियम, 2009 की धारा 12 (1) (ग) के तहत गैर-सहायतित मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में कमजोर वर्ग और अलाभित समूह के बच्चों को प्रवेश दिलाने के प्रयास में बलिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। शैक्षिक सत्र 2025-26 के प्रथम चरण में 1507 बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित कर बलिया ने प्रदेश स्तर पर छठा स्थान हासिल किया।
शैक्षिक सत्र 2025-26 में बढ़िया प्रदर्शन
बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से 19 दिसंबर 2024 तक चली, जिसमें व्यापक प्रचार-प्रसार के कारण अभ्यर्थियों की संख्या में वृद्धि हुई। कुल 2307 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया, जिनमें से 1507 बच्चों को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटित किए गए। यह प्रदर्शन शैक्षिक सत्र 2023-24 की तुलना में बेहतर रहा।
BSA ने जानकारी दी कि दूसरे चरण का आवेदन 1 जनवरी 2025 से शुरू हो चुका है, जो 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।
20 से 23 जनवरी 2025: आवेदन पत्र का सत्यापन और लॉकिंग।
24 जनवरी 2025: लॉटरी प्रक्रिया।
27 जनवरी 2025: निजी स्कूलों के लिए आवंटन सूची जारी होगी।
BSA की अपील
BSA मनीष कुमार सिंह ने समाज के जागरूक नागरिकों और अभिभावकों से अपील की है कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने में मदद करें। उन्होंने कहा, “सरकार की यह पहल कमजोर वर्ग और अलाभित समूह के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने का अवसर प्रदान करती है।”
बलिया की इस उपलब्धि से जिले में शिक्षा के क्षेत्र में नई उम्मीदें जागी हैं। दूसरे चरण में और अधिक बच्चों को योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रयास जारी हैं।