Ballia News : बलिया में युवक की निर्मम हत्या, रक्तरंजित शव मिलने से मचा हड़कम्प

Ballia News : बलिया में युवक की निर्मम हत्या, रक्तरंजित शव मिलने से मचा हड़कम्प
Ballia News रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में बदमाशों ने एक युवक की धारदार हथियार से निमृम हत्या कर दिया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी श्रवण उर्फ जयशंकर (30) पुत्र स्व. जय प्रकाश यादव के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि किसी का फोन आने के बाद श्रवण बाइक से रविवार की शाम घर से निकला था। सोमवार की सुबह करीब 08 बजे श्रीनगर गांव में रक्तरंजित शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। एसओ रोहन राकेश सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंच कर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किये। शिनाख्त नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस बीच सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान घटनास्थल का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया। घटनास्थल पर जुटी भीड़ में से किसी ने शव का शिनाख्त श्रवण यादव निवासी सबलपुर थाना बैरिया के रूप में किया। घटनास्थल पर खून बिखरा हुआ था। शव को देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि श्रवण की हत्या धारदार हथियार से की गई है। जहां शव पड़ा था, उसी के बगल में झाड़ियों में मृतक की बाइक मिली।

सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे श्रीनगर के ग्राम वासियों द्वारा थाना स्थानीय को सूचना मिली कि श्रीनगर ग्राम के एक खेत के किनारे एक डेड बॉडी पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही तत्काल रेवती पुलिस मौके पर पहुंची। शव का शिनाख्त श्रवण यादव के रूप में हुई है। मृतक के शरीर पर जाहीरा चोट के निशान पाए गए हैं।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यावाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!