Ballia News : सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास रविवार की देर शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही घर-परिवार में करुण-क्रंदन व चीत्कार मचा हुआ है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के कदम चौराहा के निकट बड़ी मठिया निवासी सुनील कुमार पांडेय (44) रविवार को अपने रिश्तेदार के यहां गये थे, जहां से घर लौट रहे थे। अभी वे करनई गांव के पास पहुंचे थे, तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में सुनील की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही न सिर्फ परिजनों, बल्कि पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया। लोगोंन बताया की सुनील पांडेय काफी मिलनसार थे। समाज सेवा मे बड़ा चढ़कर हिस्सा लेते थे सबके दुख सुख में शामिल होते थे ऐक्सीडेंट में सुनील पांडेय की मौत ने सभी को झकझोर दिया है।