Ballia News: बलिया-रसड़ा मार्ग पर सुधारात्मक कार्य शुरू, हालिया सड़क हादसे में डॉक्टर की हुई थी मौत
On 29 Jan 2025
Ballia News: बलिया-रसड़ा मार्ग पर सुधारात्मक कार्य शुरू, हालिया सड़क हादसे में डॉक्टर की हुई थी मौत
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर बलिया-रसड़ा मार्ग पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सुधारात्मक कार्य शुरू कर दिया गया है। संवरा, पहाड़पुर और चिलकहर में बुधवार को सड़क सुधार कार्य की शुरुआत की गई, ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
प्रशासन ने शुरू किया सुधार अभियान
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार राय ने बताया कि परिवहन विभाग, पुलिस, लोक निर्माण विभाग (PWD) और एनएचएआई के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा कार्ययोजना तैयार कर सुधारात्मक कार्य शुरू कराया गया है। मौके पर सीओ रसड़ा फहीम कुरैशी, PWD के अधिशासी अभियंता केसरी प्रकाश और आरपी गौतम ने निरीक्षण करने के बाद कार्य शुरू करवाया।
हालिया सड़क हादसे से प्रशासन हुआ सतर्क
तीन दिन पहले ही जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ए.के. स्वर्णकार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी। लखनऊ से बलिया लौटते समय उनकी कार बलिया-रसड़ा मार्ग पर देवस्थली स्कूल के पास डिवाइडर से टकराकर नहर में पलट गई थी। इस घटना के बाद प्रशासन ने इस मार्ग पर सुधारात्मक कार्य कराने का निर्णय लिया।
क्या बदलाव किए जा रहे हैं
सड़क किनारे बैरिकेडिंग और साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।
खतरनाक मोड़ों पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेतक लगाए जाएंगे।
सड़क किनारे रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।
डिवाइडर और ब्लाइंड स्पॉट्स को सही किया जाएगा।
प्रशासन का कहना है कि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसों को रोका जा सके।