CM योगी एक्शन: प्रयागराज महाकुंभ समेत यूपी के धार्मिक स्थलों में VIP एंट्री पर रोक, डिप्टी CM का कार्यक्रम रद

CM योगी एक्शन: प्रयागराज महाकुंभ समेत यूपी के धार्मिक स्थलों में VIP एंट्री पर रोक, डिप्टी CM का कार्यक्रम रद – UP GOVERNMENT
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का चित्रकूट में आयोजित कार्यक्रम रद किया गया.
up yogi government bans vip entry prayagraj mahakumbh mela 2025.
सीएम योगी ने लगाई वीआईपी मूवमेंट पर रोक.
लखनऊ: महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और सख्त मौखिक आदेश जारी किया है. आदेश के तहत अब उत्तर प्रदेश में महाकुंभ सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों पर प्रदेश के नेताओं के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. सीएम की ओर से सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस दौरान VIP प्रोटोकॉल पर रोक लगाई जाती है. यह रोक सीएम के अगले आदेशों तक रहेगी. इसी वजह से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का चित्रकूट में गुरुवार को आयोजित किया जा रहा कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. यही नहीं शासन ने कुछ नए अफसरों की ड्यूटी भी महाकुंभ क्षेत्र में लगाई है जो कि प्रयागराज को लेकर पहले से ही काफी अनुभवी हैं.

वीआईपी प्रोटोकाल बना था मुसीबतः महाकुंभ की भगदड़ में कल 30 लोगों की मौत हो गई थी. इसके पीछे एक बड़ी वजह VIP प्रोटोकॉल को भी बताया जा रहा है. सैकड़ो की संख्या में वीआईपी के आवागमन से आम लोगों के आवागमन पर बहुत प्रभाव पड़ रहा था. इसके चलते परेशानियां बढ़ गई थीं. आखिरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में बड़ा मौखिक आदेश जारी किया है.

फिलहाल प्रोटोकॉल पर रोकः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से कहा गया है कि प्रदेश स्तरीय नेताओं का कोई प्रोटोकॉल अब न केवल महाकुंभ क्षेत्र बल्कि आसपास के किसी भी बड़े धार्मिक पर्यटन स्थल पर नहीं होगा. फिलहाल प्रयागराज कुंभ क्षेत्र चित्रकूट अयोध्या जैसे स्थलों पर वीआईपी के आवागमन को रोका गया है. यह विप केवल प्रदेश स्तरीय होंगे जिनका फिलहाल रोक दिया गया है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का गुरुवार को चित्रकूट में दौरा भी रोक दिया गया है. इसके बाद संभावना व्यक्त की जा रही है कि इन सारे स्थलों पर जो भारी भीड़ उमड़ रही है, उसमें विप प्रोटोकॉल की वजह से कोई दिक्कत नहीं आएगी.

अनुभवी IAS अफसरों को भेजाः दूसरी ओर शासन ने अब प्रयागराज में बेहतर व्यवस्था के लिए कुछ और अनुभवी अधिकारियों को भेजने का निर्णय लिया है. महाकुंभ महा मैनेजमेंट के लिए लखनऊ से IAS डॉ आशीष कुमार गोयल, चेयरमैन UPPCL पूर्व कमिश्नर प्रयागराज, IAS भानु चन्द्र गोस्वामी राहत आयुक्त पूर्व DM और VC प्रयागराज को भी भेजा जा रहा है.

पीसीएस अफसर भी भेजे गएः उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के मैनेजमेंट को मजबूत बनने के लिए तीन अनुभवी ADM रैंक के अफ़सरो को महाकुंभ भेजने का निर्देश दिया है. यह तीनों अफ़सर भीड़ संभालने की काबलियत ऱखते है. श्रद्धालुओं के साथ मधुर संवाद कायम करने में निपुण बताए जा रहे हैं. इन अफ़सरो के कलेक्टर को भी इन पर भरोसा है. यह तीनो PCS अफ़सर को 15 फ़रवरी 2025 तक के लिए महाकुंभ में अपना योगदान देंगे.

इन तीन अफसरों को दी गई जिम्मेदारी

प्रफुल्ल त्रिपाठी, ADM न्यायिक हरदोई
प्रतिपाल सिंह चौहान, ADM FR बस्ती
आशुतोष दुबे, ADM CS कानुपर नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!