दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए’; द्वारका में AAP पर बरसे PM मोदी

‘दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए’; द्वारका में AAP पर बरसे PM मोदी – PM MODI RALLY IN DWARKA
5 फरवरी को मतदान कर बनाएं नया रिकॉर्ड, दिल्ली में लाएं भाजपा की सरकारः पीएम मोदी
द्वारका में AAP पर जमकर बरसे PM मोदी
द्वारका में AAP पर जमकर बरसे PM मोदी
नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने शुक्रवार को द्वारका में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप इतनी बड़ी संख्या में भाजपा के प्रत्याशियों को आशीर्वाद देने आए हैं, हम आपके बहुत आभारी हैं. आप-दा वालों को भगाना है. इस बार भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाना है. जब भी द्वारका आता हूं भगवान कृष्ण की द्वारका नगरी की याद आना स्वाभाविक है. भाजपा दिल्ली को कितना आधुनिक बनाना चाहती है उसकी एक झलक द्वारका में देखने को मिलती है. हमारी सरकार ने द्वारका में भव्य यशोभूमि का निर्माण कराया. यशोभूमि के माध्यम से यहां के युवाओं को रोजगार मिला है. रियल स्टेट के बाजार में भी बदलाव आया है.

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली शहर ही नहीं यहां के गांव भी देश के गांव के लिए मॉडल बनें. ऐसा विकास भाजपा करेगी. इसी विश्वास के साथ आज दिल्ली एक सुर में कह रही है अबकी बार, भाजपा सरकार. दिल्ली को केंद्र और राज्य की डबल इंजन वाली सरकार चाहिए. आपने कितने साल कांग्रेस की सरकार को देखा. फिर दिल्ली पर आपदा वालों ने कब्जा कर लिया. आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार मौका दिया है. अब आप दिल्ली में डबल इंजन की भाजपा सरकार बनाकर मुझे दिल्ली की सेवा करने का मौका दें. मैं गारंटी देता हूं दिल्ली के विकास में भाजपा सरकार कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी. बीते 11 साल में आपदा ने सबके साथ सिर्फ लड़ाई झगड़ा ही किया है. ये आपदा वाले केंद्र सरकार से लड़ते है, हरियाणा वालों से लड़ते हैं यूपी वालों से लड़ते हैं. केंद्र की योजनाओं को यहां लागू नहीं होने देते. अगर ये आपदा वाले दिल्ली में रहे तो दिल्ली विकास में पिछड़ती चली जाएगी.

दिल्ली में टकराव वाली नहीं तालमेल वाली सरकार चाहिए- मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में टकराव वाली नहीं तालमेल वाली सरकार चाहिए. ताकि मिलकर विकास का काम किया जा सके. हमें मिलकर दिल्ली को लूट और झूठ की आपदा सरकार से मुक्त कराना है. आपदा वालों ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए दिल्ली को एटीएम बना दिया है. दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है. घोटाले करके दिल्ली का खजाना खाली कर दिया है. जब इन्हें दूसरा राज्यों में चुनाव लड़ने के लिए पैसा चाहिए होता है तो ये दिल्ली के लोगों की जेब पर डाका डालना शुरू कर देते हैं, जितना जल्दी हो सके इनसे मुक्ति पा लीजिए. डंके की चोट पर कह रहा हूं. दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही आपदा वालों के भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार होगा. विधानसभा के पहले सत्र में ही सीएजी की रिपोर्ट टेबल पर रखी जाएगी. इस सीएजी रिपोर्ट में आपदा सरकार के घोटालों का जिक्र है और वो इसे दबा कर बैठी है.

हरियाणा वालों को गालियां दे रहे हैं आपदा वाले- पीएम मोदी

सैकड़ों परिवारों को अपने घर मिल चुके है. मेरा सपना है कि हर गरीब को अपना पक्का घर दूं, लेकिन, आपदा सरकार पूरी ताकत से जुड़ी है कि आपको पक्के घर न मिल पाएं लेकिन, आपके मां बाप ने जिन मुसीबतों को झेला है मैं नहीं चाहता हूं कि आप भी उन मुसीबतों को झेलें, इसलिए दिन रात मेहनत करके हम जो घर बनाते भी हैं वो घर गरीबों को सौंपने के लिए आखिरी प्रक्रिया दिल्ली सरकार को पूरी करनी होती है. लेकिन,आपदा वाले अभी भी गरीबों के लिए बनाए घरों को उनको सौंपने देना नहीं चाहते. अपने लिए करोड़ों रुपये का शीश महल बनवा लिए. हमारी सरकार में यहां दिल्ली में गरीबों को घर देने का काम डबल रफ्तार से पूरा किया जाएगा. इसलिए आज आप भी चुनाव के दरम्यान जहां भी जाएं मेरी तरफ से एक बात कह देना कहीं भी गरीब का कच्चा घर नजर आ रहा हो उससे कह देना कि मोदी की गारंटी है दिल्ली में भाजपा सरकार बनी तो मोदी आपका पक्का घर जरूर बनाकर देगा.

”हार के डर से बौखलाए आपदा वाले, किसी भी हद तक गुजर सकते हैं. दिल्ली में गंदा पानी, यमुना की सफाई ये बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है. आपदा के लोग जहां भी वोट मांगने जा रहे हैं लोग इनसे हिसाब मांग रहे हैं. जनता के डर से इन आपदा वालों ने सफेद झूठ बोलना शुरू कर दिया है. जब दिल्ली में प्रदूषण होता है तो ये हरियाणा के किसानों को गालियां देते हैं. अब आपदा वालों ने हरियाणा के लोगों को पर पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया है. दुनिया को गीता का संदेश देने वाले हरियाणा के लोगों पर ये आरोप लगाना गलत है. भारत की नदियां हमारी सभ्यता की जीवन धारा रही हैं. ये भारत की आध्यत्मिक और आर्थिक शक्ति का प्रतीक हैं. लेकिन, आपदा वालों की वजह से ये नदियां घनघोर संकट में हैं. लेकिन,जहां राजनीतिक इच्छाशक्ति होती वहां, रास्ता निकल आता है. मुझे गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में लंबे समय तक सेवा करने का मौका मिला. साबरमती नदी को हमने पुनर्जीवित किया है.”- पीएम मोदी

डबल इंजन सरकार में होंगे विकास के कई चरण- पीएम मोदी

दिल्ली में भाजपा सरकार एनसीआर का भविष्य बदलेगी. भाजपा की डबल इंजन सरकार में विकास के कई चरण होंगे. यमुना के पानी को साफ करेंगे. यमुना के तट पर रिवर फ्रंट बनाएंगे. यमुना के किनारे टूरिज्म को विकसित करेंगे. एक बार ये विकास शुरू होगा तो यह विकास रूकेगा नहीं. आज दिल्ली में आपके घर पर कोई रिश्तेदार आ जाए, तो घूमने के लिए इंडिया गेट जाएंगे या कर्तव्य पथ पर जाएंगे. इसी तरह का विकास यमुना का करेंगे. चार साल में आपदा वालों ने दिल्ली में विकास के लिए जितना बजट रखा, उतना बजट तो हमने दिल्ली में सड़कों को चौड़ा करने में लगा दिया है. बहुत जल्दी ही द्वारका एक्सप्रेसवे भी पूरी तरह बनकर तैयार होने जा रहा है. भाजपा विकास भी करती है और बचत भी करती है. पूरे देश में करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. जिसमें दिल्ली के भी लाखों परिवार शामिल हैं. अब तो दिल्ली भाजपा ने झुग्गी बस्तियों में पांच रुपये में भोजन देने का भी वायदा किया है. लोगों के खाने पर खर्च होने वाले पैसे की भी बचत होगी. महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना के तहत करोड़ों रुपये ट्रांसफर हुए हैं. मैं दिल्ली की बहनों से भी कहूंगा कि अपने बैंक से पता कर लें कि आपका फोन नंबर खाते से लिंक है या नहीं. भाजपा की दिल्ली में सरकार आते ही आपका पैसा आपके खाते में जमा होगा.

”दिल्ली में भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में ही महिलाओं के खाते में 2500 रुपया जमा हो जाएगा. जो महिलाएं घरों में काम करती हैं उनको भी अतिरिक्त मदद दी जाएगी. उनके बच्चों के लिए भी स्कॉलरशिप मिलेगी. आपदा ने दिल्ली में दुकानदारों और नौजवानों का बहुत बड़ा नुकसान किया है. आज दिल्ली में बेरोजगारी चरम पर है. दिल्ली सरकार के कर्मचारी और निगम के कर्मचारी परेशान हैं किसी को समय पर सैलरी नहीं मिल पाती. हालात यह हैं कि दिल्ली के कितने ही नौजवानों को नौकरी के लिए नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत और पानीपत जाना पड़ता है. हरियाणा में भाजपा की सरकार ने युवाओं को बिना खर्ची और बिना पर्ची नौकरी देने का काम किया. दिल्ली देहात के इलाकों में भी खेल की अपार संभावनाएं हैं. यहां के खिलाड़ियों के लिए भाजपा सरकार काम करेगी. आपदा की सरकार ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का झुनझुना पकड़ा दिया.”- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आपदा सरकार ने केंद्र की जितनी योजनाओं को रोका है. भाजपा सरकार आते ही उन सभी योजनाओं का लाभ आपको मिलना शुरू हो जाएगा. हमारी सम्मानीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश को संबोधित किया. विकसित भारत के संकल्प के बारे में बताया. आप सब समझें द्रौपदी मुर्मु जी ओडिशा के जंगलों में रहने वाले परिवार से निकलकर यहां तक पहुंची हैं. उनकी मात्र भाषा हिंदी नहीं है. उनकी उड़िया भाषा है. उन्होंने आज हिंदी में संसद को संबोधित करके आज देश को गौरवान्वित किया. लेकिन, कांग्रेस के एक शाही परिवार के सदस्य ने उनका अपमान किया है. दूसरी सदस्य ने तो उनको पूअर थिंग गरीब कहा. कांग्रेस के लोग आदिवासी, गरीब, पिछड़ों को कभी बर्दाश नहीं कर सकते हैं. पांच तारीख को घर से निकलकर बूथ पर गाजे बाजे के साथ जाइए. घंटी बजाते हुए जाइए. ढोल बजाते हुए जाइए. 20-20 लोग एक साथ जाइए. ठंड कितनी भी हो मतदान जरूर करना है. सबसे पहले मतदान फिर जलपान. इस बार दिल्ली में मतदान का नया रिकॉर्ड बनना चाहिए. आपदा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!