Ballia News: बलिया पुलिस ने 25 लाख रुपये के अवैध गांजे का किया नष्टिकरण

Ballia News: बलिया पुलिस ने 25 लाख रुपये के अवैध गांजे का किया नष्टिकरण
On 31 Jan 2025
Ballia News: बलिया पुलिस ने 25 लाख रुपये के अवैध गांजे का किया नष्टिकरण
Ballia News: पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी (DDC) द्वारा ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान के तहत 99.910 किलोग्राम अवैध गांजे का नष्टिकरण किया गया। इस गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है। यह मादक पदार्थ जनपद के 12 थानों—कोतवाली, सुखपुरा, गड़वार, बांसडीह रोड, मनियर, नगरा, रसड़ा, बैरिया, पकड़ी, हल्दी, बांसडीह और सिकंदरपुर—में दर्ज 36 अभियोगों से संबंधित था।

इन मादक पदार्थों को गाजीपुर के थाना कासिमाबाद क्षेत्र में स्थित सिलिकॉन वेलफेयर सोसायटी वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट के इन्सिनेटर में जलाकर नष्ट किया गया।
थानों में लंबे समय से जमा था मादक पदार्थ
अवैध मादक पदार्थों के सुरक्षित निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेश विशेष पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार, सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के तहत जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह अध्यक्ष के रूप में शामिल हैं, जबकि सदस्य के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर और क्षेत्राधिकारी सदर श्यामाकांत हैं।

31 जनवरी 2025 को हुआ विनष्टीकरण
न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गठित ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने 31 जनवरी 2025 को बलिया पुलिस द्वारा 36 अभियोगों से संबंधित 99.910 किलोग्राम अवैध गांजा का विधिवत नष्टिकरण सुनिश्चित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!