गाजीपुर में सड़क हादसा: महाकुंभ से लौट रहे 8 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

गाजीपुर में सड़क हादसा: महाकुंभ से लौट रहे 8 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक – ROAD ACCIDENT IN GHAZIPUR
महाकुंभ से लौट रही पिकअप का डाला गाजीपुर में शुक्रवार को वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर टूट गया था.
गाजीपुर सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत

गाजीपुर: शुक्रवार को वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर महाकुंभ से लौट रही पिकअप का डाला टूट गया. इसके चलते उसमें बैठे लोग सड़क पर ग‍िर गए. पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने इन लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 8 लोगों के मौत हो गयी. वहीं 12 अन्य लोग घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि पिकअप में कुल 24 लोग सवार थे. ये सभी गोरखपुर के रहने वाले थे. इनमें से आठ लोगों की मौत हो गयी. घायल 12 लोगों को गाजीपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. उनके ठीक होने तक जिला प्रशासन उनका इलाज कराएगा. सभी को सकुशल घर पहुंचाया जाएगा. आईजी मोहित गुप्ता ने भी आठ लोगों की मौत की पुष्टि की.

वाराणसी जोन के आईजी मोहित गुप्ता पहुंचे गाजीपुर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजीपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

यूपी के गाजीपुर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर कुंभ से लौट रही एक पिकअप का डाला टूट गया. इसमें बैठे लोग सड़क पर ग‍िर गए. इन लोगों को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.

गाजीपुर में सड़क हादसा नंदगंज क्षेत्र के कुसम्ही कलां में हुआ. यूपी 53 जेटी-0756 मैक्स पर सवार होकर श्रद्धालु प्रयागराज से स्नान करके लौट रहे थे. वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर अचानक पिकअप का डाला टूट गया. इस पर सवार लोग नीचे गिर गए. इस दौरान पीछे से आये ट्रक ने सभी को कुचल द‍िया. हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!