बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से छह सर्किलों के क्षेत्राधिकारियों (CO) का कार्यक्षेत्र बदला

बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से छह सर्किलों के क्षेत्राधिकारियों (CO) का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। जारी आदेश के मुताबिक, सीओ सदर श्यामकांत को सीओ बलिया नगर, बैरिया सीओ मो. उस्मान को सीओ सदर, सीओ रसड़ा मो. फहीम कुरैशी को सीओ बैरिया, सीओ नगर गौरव कुमार शर्मा को सीओ सिकंदरपुर, सीओ सिकंदरपुर आशीष मिश्रा को सीओ रसड़ा के पद पर तैनात किया गया है। सीओ बांसडीह प्रभात कुमार अपने स्थान पर बने रहे।