Ballia News: घर में तिलक की तैयारी, बड़े भाई ने कर ली खुदकुशी
बेरूआरबारी। सुखपुरा थाना के मिड्ढा गांव में मंगलवार की रात सुभाष चौहान (35) ने साड़ी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर में सुभाष के छोटे भाई के तिलक की तैयारी चल रही थी।
मिड्ढा गांव निवासी राजेंद्र चौहान के छोटे पुत्र के तिलक की तैयारी घर पर चल रही थी। बड़ा बेटा सुभाष चौहान अपने परिवार से अलग पुराने घर में रहता था। परिवार व आसपास के लोग तिलक कार्यक्रम में व्यस्त थे। रात के समय पुराने घर पर कोई सामान लेने बेटी गई तो कमरे में फंदे से भाई को लटकता देखा। उसने वापस आकर सबको घटना की जानकारी दी। घरवालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।