क्या है भारत और अमेरिका ‘मिशन 500’? पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने की जिसकी घोषणा

क्या है भारत और अमेरिका ‘मिशन 500’? पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने की जिसकी घोषणा – MODI TRUMP MEETING
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय अमेरिका दौरा समाप्त हो गया. इस दौरे पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुलाकात की.
PM MOdi
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय अमेरिका दौरा समाप्त हो गया. अपने अमेरिकी दौरे के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की और रक्षा, व्यापार, निवेश, एनर्जी सुरक्षा और तकनीक सहित कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओँ ने अपने व्यापार संबंधों को और मजबूत करने का संकल्प लिया. इतना ही नहीं भारत और अमेरिका ने द्विपक्षीय व्यापार के लिए ‘मिशन 500’ तय किया है.

बता दें कि 20 जनवरी को शुरू हुए रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में यह पीएम मोदी के उनके साथ पहली मुलाकात थी. इसके साथ उन पहले विश्व नेताओं में शामिल हो गए हैं, जिनकी राष्ट्रपति पद परवापसी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने मेजबानी की है. इससे पहले ट्रंप इजरायल, जापान और जॉर्डन के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात कर चुके हैं.

भारत-अमेरिका ‘मिशन 500’ क्या है?
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार महत्वाकांक्षी मिशन 500 के तहत भारत और अमेरिका 2030 तक अपने कुल द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना से अधिक बढ़ाकर 500 बिलियन डॉलर करने का लक्ष्य रखेंगे.

बयान में कहा गया है, “नेताओं ने अपने नागरिकों को अधिक समृद्ध, राष्ट्रों को अधिक मजबूत, अर्थव्यवस्थाओं को अधिक नवीन और सप्लाई चेन को अधिक लचीला बनाने के लिए व्यापार और निवेश का विस्तार करने का संकल्प लिया. उन्होंने निष्पक्षता, राष्ट्रीय सुरक्षा और रोजगार सृजन सुनिश्चित करने वाले विकास को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों को गहरा करने का संकल्प लिया.”

इसके अतिरिक्त महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने के लिए नए निष्पक्ष-व्यापार शर्तों की आवश्यकता को पहचानते हुए प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने 2025 तक पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की पहली किश्त पर बातचीत करने की योजना की घोषणा की.

प्रतिनिधियों को नामित करने की प्रतिबद्धता
बातचीत के लिए दोनों नेताओं ने वरिष्ठ प्रतिनिधियों को नामित करने की प्रतिबद्धता जताई, जो यह भी सुनिश्चित करेंगे कि द्विपक्षीय व्यापार संबंध ‘COMPACT’ की आकांक्षाओं को पूरी तरह से रिफ्लेक्ट करें.पीएम मोदी की यात्रा के दौरान यह भी घोषणा की गई कि सैन्य भागीदारी, तेज वाणिज्य और टेक्नोलॉजी के लिए अवसरों को उत्प्रेरित करना राष्ट्रों के बीच सहयोग के प्रमुख स्तंभों में परिवर्तनकारी बदलाव लाने की एक नई पहल है.

इस बीच प्रस्तावित BTA को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका और भारत गुड्स एंड सर्विस सेक्टर में द्विपक्षीय व्यापार को मजबूत और गहरा करने के लिए एक इंटिग्रेटेड अप्रोच अपनाएंगे और मार्केट एक्सेस बढ़ाने, टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करने और सप्लाई चेन इंटिग्रेशन को गहरा करने की दिशा में काम करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!