पाकिस्तान ने भारत को अस्थिर करने की कोशिश में खुद को अस्थिर किया, बोले अनुराग ठाकुर

पाकिस्तान ने भारत को अस्थिर करने की कोशिश में खुद को अस्थिर किया, बोले अनुराग ठाकुर – ANURAG THAKUR TARGETS PAKISTAN
अनुराग ठाकुर ने कहा कि, “पाकिस्तान ने भारत को अस्थिर करने की कोशिश में खुद को अस्थिर कर लिया है.
Etv Bharat
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान

जम्मू: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि भारत ने कभी भी पाकिस्तान के प्रति दुर्भावना नहीं रखी लेकिन पड़ोसी देश ने नई दिल्ली के प्रति शत्रुता की अपनी भावना से खुद को अस्थिर कर लिया है.

अनुराग ठाकुर ने अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएड) की फंडिंग को लेकर चल रहे विवाद के बारे में दावा किया कि भारत में मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि ने उन लोगों को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है जो भारत में लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए विदेशी ताकतों के साथ मिलकर साजिश कर रहे हैं.

अनुराग ठाकुर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,”सीमा पर गोलीबारी के लिए पाकिस्तान को अतीत की तरह मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. यदि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतें बंद नहीं करता है, तो हमारी सेनाएं जानती हैं कि उसे कैसे जवाब देना है, जैसा कि उन्होंने अतीत में किया है.

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने भारत को अस्थिर करने की कोशिश में खुद को अस्थिर कर लिया है. कोई नहीं चाहता कि उसका पड़ोसी देश विफल राष्ट्र बने, हमने कभी उसका बुरा नहीं चाहा लेकिन जिसने बुरी नजर रखी वो बर्बाद हो गया. उन्होंने रविवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर भारत की जीत का भी जिक्र किया.

यूएसएड विवाद को लेकर सवाल पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा, ‘‘ मैंने पहले भी कहा था कि कुछ विदेशी ताकतें भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं. भाजपा को सत्ता से बाहर करने के प्रयास में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का अमेरिका स्थित अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस के साथ संबंध होने का खुलासा पहले ही हो चुका है. यह उस एजेंडे का हिस्सा है जिसके तहत बड़ी ताकतें भारतीय सरकार और लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए काम कर रही हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘इन ताकतों के प्रयासों को विफल करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार को तीसरे कार्यकाल के लिए चुनकर लोकतंत्र को मजबूत करने वाले लोगों को बधाई। हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. ठाकुर ने यह भी मांग की कि जम्मू-कश्मीर में रह रहे रोहिंग्या प्रवासियों की पहचान की जाए और उन्हें वापस भेजा जाए.

उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर प्रधानमंत्री के दिल में बसता है और भाजपा के लिए भी यह उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि देश के बाकी हिस्सों के लिए है. जम्मू-कश्मीर को और अधिक विकसित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.”

वह हितधारकों के साथ “बजट पे चर्चा” करने के लिए जम्मू में थे और इससे पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने बजट के बारे में जानकारी दी और बताया कि जम्मू-कश्मीर को क्या मिला है.

केंद्रीय बजट 2025 ने जन कल्याण के मामले में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. मोदी है तो मुमकिन है और एक बार फिर ये बात सिद्ध हुई जब इस बार के बजट में 12 लाख तक ज़ीरो टैक्स इस बजट में किया गया. मोदी सरकार ने 2047 तक सभी ग़रीबों को ग़रीबी रेखा से बाहर निकालने, शत प्रतिशत गुणात्मक शिक्षा देने, हर व्यक्ति को अच्छी स्वास्थ्य सेवा वो भी कम दामों पर देने, श्रमिकों का कौशल विकास व उन्हें उचित रोजगार के अवसर देने, इकॉनॉमिक एक्टिविटी में 70 फीसदी महिलाओं की भागीदारी, हमारे किसानों की मेहनत के दम पर भारत को दुनिया का फ़ूड बास्केट बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसका प्रतिबिंब हमें इस बजट में देखने को मिला है.

सांसद ने कहा कि, भारत निर्यात के मामले में बहुत बड़ा देश बन गया है. उन्होंने कहा, “सिर्फ मोबाइल उद्योग में ही भारत का निर्यात 1.20 लाख करोड़ रुपये है और यह 4 लाख करोड़ रुपये तक जाएगा. पहले खिलौने बाहर से आयात किए जाते थे, लेकिन अब निर्यात तीन गुना बढ़ गया है. रक्षा क्षेत्र में भारत रक्षा उपकरणों का सबसे बड़ा आयातक हुआ करता था, लेकिन अब हम 26000 करोड़ रुपये तक के हथियार और गोला-बारूद निर्यात कर चुके हैं और 1 लाख करोड़ रुपये के रक्षा उपकरण भारत में बन रहे हैं.

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि, विमान और उससे जुड़ी चीजों में भी हम आगे बढ़ रहे हैं. कश्मीर तक ट्रेन जाने से जम्मू के व्यापार पर असर पड़ने की बात पर टिप्पणी करते हुए ठाकुर ने कहा, “जब टीवी आया तो लगा कि समाचार पत्र अप्रचलित हो जाएंगे और जब इंटरनेट आया तो अन्य संबंधित चीजें गायब हो जाएंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. व्यक्ति को अपनी ताकत और क्षमता बढ़ानी होगीF और कोई भी चीज बाधा नहीं बनेगी.

उन्होंने आगे कहा कि, “जम्मू में लाखों वैष्णो देवी तीर्थयात्री आते हैं और जो लोग कश्मीर से आगे जाना चाहते हैं, वे जा सकते हैं, लेकिन उनमें से अधिकांश जम्मू भी जाते हैं। जम्मू के पर्यटन स्थलों और कश्मीर के पर्यटन स्थलों का अपना अलग स्थान है और मेरा मानना है कि केंद्र शासित प्रदेश सरकार को दोनों स्थानों को शामिल करने के लिए पैकेज बनाने की दिशा में काम करना चाहिए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!