योगी सरकार-2 का पहला विधानसभा सत्र जो अंतिम दिन तक चला, 72.56 घंटे चली कार्यवाही

योगी सरकार-2 का पहला विधानसभा सत्र जो अंतिम दिन तक चला, 72.56 घंटे चली कार्यवाही – UP ASSEMBLY SESSION
18वीं विधानसभा के वर्ष 2025 का प्रथम सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
यूपी विधानसभा प्रथम सत्र.
यूपी विधानसभा प्रथम सत्र.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के वर्ष 2025 का प्रथम सत्र आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया. योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहला सत्र रहा जो कि अपने निर्धारित अंतिम दिन तक संचालित किया गया. वरना अब तक सभी सत्र अंतिम दिन से पहले ही स्थगित किए जाते रहे.

विधानसभा सचिवालय की ओर से जानकारी दी गई है कि सदन की कार्यवाही में कुल समयावधि 72 घंटे 56 मिनट रही. दस उपवेशनों के सत्र में स्थगन रहित समयावधि 69 घंटे 20 मिनट रही. जबकि सदन की कार्यवाही 03 घंटा 36 मिनट के लिए स्थगित हुई. 18वीं विधानसभा के लिए गत 18 फरवरी से 05 मार्च तक के बजट सत्र में नियम-300 के अंतर्गत कुल प्राप्त सूचनाओं की संख्या 18 रही. सुनकर अग्राह की गई सूचनाए पांच तथा अस्वीकार की गई सूचनाओं की संख्या 13 रही.

नियम-301 के तहत कुल 695 सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें -346 स्वीकृत एवं 349 अस्वीकृत हुईं. कार्यवाही के दौरान कुल प्राप्त प्रश्न-2747, स्वीकृत तारांकित प्रश्न 549, अतारांकित प्रश्न 1568 रहे. ताराकिंत उत्तरित प्रश्न128 तथा अतारांकित उत्तरित प्रश्नों की संख्या 1039 रही. 2747 प्रश्नों में 2473 ( 90.02 प्रतिशत) प्रश्न आनलाइन प्राप्त हुए. इसी प्रकार नियम-56 के अन्तर्गत कुल 74 सूचनाएं प्राप्त हुईं, 17 ग्राह्यता के लिए सुनी गईं. जबकि नियम -51 के अर्न्तगत कुल 884 प्राप्त सूचनाओं में 35 वक्तव्य, 25 केवल वक्तव्य, 309 ध्यानाकार्षण के लिए तथा 515 अस्वीकार की गईं.

नियम-103 के अंतर्गत कुल प्राप्त 14 प्रस्तावों में सभी 14 प्रस्ताव अग्राह हुए. इसी प्रकार इस सत्र में कुल-951 याचिकाएं प्राप्त की गईं. जिसमें 771 ग्राहय, 10 अग्राहय तथा 170 व्यपगत याचिकाएं रहीं. राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर कुल चार दिन चर्चा हुई. इस चर्चा में 147 सदस्यों ने प्रतिभाग किया. इनमें सत्ता पक्ष के 98 तथा विपक्ष के 49 सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया. वित्तीय वर्ष 2025- 2026 के आय व्ययक पर साधारण चर्चा कुल चार दिन हुई. इसमें कुल 94 सदस्यों ने प्रतिभाग किया. इसमें सत्ता पक्ष के 60 सदस्यों एवं विपक्ष के 34 सदस्यों ने भाग लिया. इसी प्रकार आय व्ययक की मदवार चर्चा के कुल 02 दिनों में 57 सदस्यों ने प्रतिभाग किया. इसमें सत्ता पक्ष के 28 तथा विपक्ष के 29 सदस्यों ने प्रतिभाग किया. कुल तीन विधेयक विचारण एवं पारण के लिए प्रस्तुत किए गए.

संजय गांधी स्नातकोत्त्र आयुर्विज्ञान संस्थान (संशोधन) विधेयक 20252-उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास (संशोधन) विधेयक 20253- उत्तर प्रदेश विनियोग विधेयक 2025सत्र के समापन पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नेता सदन योगी आदित्यनाथ सहित नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांण्डेय (समाजवादी पार्टी) समेत सभी दलीय नेताओं का आभार व्यक्त किया.

इस मौके पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सदन में सदस्य जो भी वायदा अपने क्षेत्र में करें उसे पूरा जरूर करे. वरना इससे साख गिरेगी. जो भी कहें उसे पूरा जरूर करें. कहा कि विधायक पुस्तकालय में जाकर अध्ययन करें. जितनी अधिक जानकारी होगी, उतने ही बेहतर तरीके से अपनी बात रख सकेंगे. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नई तकनीक होने से विधानसभा की कार्यवाही में सभी विधायकों को काफी सहयोग मिल रहा है.

अपना दल (एस) से आशीष पटेल, राष्ट्रीय लोकदल के नेता, प्रदीप कुमार सिंह, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के नेता रमेश सिंह, भारतीय सुहेलदेव पार्टी के नेता बेदी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना,समेत कुछ अन्य सदस्यों ने भी सदन के कुशल संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!