Ballia News: बांसडीह में सुभासपा नेता के साथ मारपीट, SI और सिपाही सस्पेंड

Ballia News: बांसडीह में सुभासपा नेता के साथ मारपीट, SI और सिपाही सस्पेंड

On 05 Mar 2025
Ballia News: बांसडीह में सुभासपा नेता के साथ मारपीट, SI और सिपाही सस्पेंड
Ballia News: बांसडीह में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के कार्यकर्ता उमापति राजभर के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने कड़ा कदम उठाया है। एसपी ने तत्काल प्रभाव से उप निरीक्षक (SI) रंजीत विश्वकर्मा और सिपाही शैलेश कुमार को निलंबित कर दिया है।

इस घटना पर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कड़ी नाराजगी जताई थी। उन्होंने पुलिस को कार्रवाई के लिए 6 मार्च की शाम तक का अल्टीमेटम दिया था। साथ ही, चेतावनी दी थी कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों पर एक्शन नहीं लिया गया, तो 7 मार्च को बांसडीह थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन और घेराव किया जाएगा।
यह भी पढ़े – Bijnor News: सड़क हादसे में दंपती की दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप
सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता अरुण राजभर ने रसड़ा में मीडिया से बातचीत में बताया कि मंगलवार को बांसडीह क्षेत्र प्रभारी उमापति राजभर के साथ पुलिसकर्मियों ने दुर्व्यवहार किया।

उमापति राजभर का आरोप है कि एसडीएम बांसडीह के स्टेनो ने उनकी टांग पर गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना के बाद विवाद हुआ, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने शांत कराया। लेकिन बाद में चौकी इंचार्ज रंजीत विश्वकर्मा और सिपाही शैलेश वर्मा उन्हें कोतवाली ले गए और वहां बेरहमी से पीटा।

इस घटना के खिलाफ सुभासपा नेताओं ने थाने पहुंचकर एसआई और एसडीएम के स्टेनो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामला गरमाने पर पुलिस अधीक्षक ने सीओ बांसडीह को जांच के निर्देश दिए, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एसआई और सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया।

इस घटना को लेकर सुभासपा कार्यकर्ता आक्रोशित हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!