Ballia News: 6 मार्च को होगी देसी मदिरा, कम्पोजिट, भांग की दुकानों और मॉडल शॉप की ई-लॉटरी

Ballia News: 6 मार्च को होगी देसी मदिरा, कम्पोजिट, भांग की दुकानों और मॉडल शॉप की ई-लॉटरी

Ballia News: 6 मार्च को होगी देसी मदिरा, कम्पोजिट, भांग की दुकानों और मॉडल शॉप की ई-लॉटरी
बलिया: जनपद में देसी मदिरा, कम्पोजिट दुकानों, भांग की दुकानों और मॉडल शॉप की ई-लॉटरी का आयोजन 6 मार्च 2025 को किया जाएगा। इस संबंध में आबकारी आयुक्त द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसकी जानकारी जिला आबकारी अधिकारी विजय कुमार ने दी।

ई-लॉटरी की प्रक्रिया और स्थान

ई-लॉटरी का प्रथम चरण गंगा बहुउद्देशीय सभागार में शाम 4 बजे से 6 बजे तक संपन्न होगा। लॉटरी स्थल पर केवल आवेदक को ही प्रवेश की अनुमति होगी, किसी अन्य व्यक्ति को नहीं
यदि कोई आवेदक किसी अन्य जनपद में आवेदन कर चुका है और वह निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं हो सकता, तो वह अपने स्थान पर एक अधिकृत प्रतिनिधि को भेज सकता है।

प्रतिनिधि के लिए आवश्यक प्रक्रिया
आवेदक को एक प्राधिकार पत्र भरकर अपने अधिकृत प्रतिनिधि की फोटो चिपकानी होगी। प्रतिनिधि के हस्ताक्षर प्रमाणित कर जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय में या लॉटरी स्थल पर ई-लॉटरी शुरू होने से दो घंटे पूर्व (दोपहर 2 बजे तक) दो प्रतियों में जमा करना होगा। एक प्रति आवेदक के पास रहेगी और दूसरी प्रति जिला आबकारी अधिकारी के पास सुरक्षित रहेगी।प्राधिकार पत्र के साथ पोर्टल जनरेटेड आवेदन पत्र और प्रतिनिधि के पहचान पत्र की प्रति भी अनिवार्य रूप से संलग्न करनी होगी।

ई-लॉटरी कक्ष में प्रवेश से जुड़े नियम
एक आवेदक केवल एक ही जनपद के लिए एक अधिकृत प्रतिनिधि नामित कर सकता है। लॉटरी कक्ष में केवल आवेदक या उसका अधिकृत प्रतिनिधि ही उपस्थित रह सकता है। प्रवेश के समय सुरक्षा कर्मियों को जिला आबकारी अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित और मोहरयुक्त प्राधिकार पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। जिला आबकारी अधिकारी ने सभी आवेदकों से निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!